श्रीनगर में सीआरपीएफ के काफिले पर ग्रेनेड हमला, दो पुलिस जवान समेत एक नागरिक घायल

श्रीनगर : आतंकियों ने गुरुवार की रात को श्रीनगर के सराफकदल इलाके में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग जख्मी हो गए।

पुलिस ने ग्रेनेड हमले के फौरन बाद पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चला रखा है। हमला रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ है। पुलिस चौकी उर्दू बाजार के पुलिसकर्मियों के दल ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर नाका लगाया था। इसी दौरान एक गली में छिपे आतंकियों ने नाका पार्टी पर निशाना साधते हुए ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड जवानों के पास गिरा और धमाके के साथ फट गया।

धमाके में दो पुलिसकर्मी जावेद अहमद बट और अब्दुल मजीद बट जख्मी हो गए। एक स्थानीय व्यक्ति भी घायल हुआ है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जावेद की दाई टांग और अब्दुल मजीद के सीने में ग्रेनेड के छर्रे लगे हुए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter