मुंबई : महामारी प्रभावित डब्बावाला को 15 करोड़ की सहायता देगा एचएसबीसी

मुंबई : विदेशी कर्ज दाता एचएसबीसी ने मुंबई के डब्बावाला की सहायता में 15 करोड़ रुपये का अनुदान जारी करने की घोषणा की है। पिछले वर्ष मार्च महीने में कोरोना महामारी के जोर पकड़ने के बाद से डब्बावाला के पास कोई काम नहीं है।

भारत में इस बैंक के अंतरिम मुख्य कार्यकारी हितेंद्र दवे ने कहा, ‘डब्बावाला ने मुंबई शहर के धैर्य और भावना को परिभाषित किया है। ये शहर की कामकाजी शक्ति और समुदाय का अभिन्न हिस्सा हैं। महामारी से ये बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उनसे जीवनयापन का जरिया छिन गया है।’ टिफिन पहुंचाने के लिए डब्बावाला एक अत्यंत जटिल नेटवर्क है।

काम पर गए व्यक्ति के घर से एक व्यक्ति साइकिल से जाकर टिफिन लेता है और वह दूसरे व्यक्ति को सौंप देता है जो उपनगरीय ट्रेन के लगेज कंपार्टमेंट में उसे दूसरी जगह तक ले जाता है। वहां एक अन्य साथी को टिफिन सौंप दिया जाता है। यह साथी साइकिल से संबंधित व्यक्ति तक टिफिन पहुंचाता है। डब्बावाला के इस नेटवर्क को फिल्म ‘लंचबाक्स’ में दिखाया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter