शार्दूल-सुंदर की शानदार पारियों के चलते रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ब्रिस्बेन टेस्ट

ब्रिस्बेन में सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी में  पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिखाया दम  , टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 336 रन  ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त , खेल खत्म होने तक कंगारु टीम ने बनाए बिना किसी विकेट के नुकसान पर 21 रन, कुल 54 रनों की बढ़त.

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए है। इससे पहली भारत ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने 5 विकेट लिए। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter