सीईओ गिरिराज दुबे ने कई गांवों में शासकीय योजनाओं का लिया फीडबैक

दतिया. जनपद सीईओ दतिया गिरिराज दुबे ने मंगलवार को ग्राम गोधारी, भासड़ाकलां, भांसड़ा खुर्द, रावबुज़ुर्ग आदि ग्रामों का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं का फीडबैक लिया। साथ ही क्षेत्र के ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की । इस दौरान उन्होंने कई ग्रमीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया।

दतिया जनपर के सीईओ गिरिराज दुबे ने किसानों से चर्चा कर उन्हें आय बढ़ाने के उपायों पर शासन की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी । चौपाल के आयोजन के दौरान गोधारी में पीने के पानी की समस्या ग्रामीणों द्वारा बताई गई। ग्राम नेकोरा में गोमुख घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दुबे ने सचिव को दिए। उन्होंने राशन वितरण की समीक्षा भी की और समय पर राशन वितरण करने के निर्देश सेल्समेन को दिए । ग्रामीणों क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधवा महिलाओं को कल्याणी पेंशन योजना में पात्र हितग्राही को घर जाकर पेंशन देने के निर्देश सचिव को दिए । साथ में खण्ड पंचायत अधिकारी मधुसूदन तिवारी उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter