राजनांदगांव : शराब के नशे में आए दिन घर पर विवाद और मारपीट करने से परेशान नाबालिग बेटियों ने अपनी मां को बचाने के लिए पिता की टंगिया मारकर हत्या कर दी। पुलिस दोनों को थाने ले गई है।
गुरुवार सुबह उन्हें न्यायालय में पेश कर सुधार गृह भेजा जाएगा। वारदात छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम भगवानटोला की है। मंगलवार की रात करीब आठ बजे सहदेव नेताम शराब पीकर घर में विवाद कर रहा था।
विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए घर में रखा टंगिया उठा लिया। इसे देख उनकी दोनों नाबालिग बेटियों ने मां को बचाने के लिए पिता से टंगिया को छीन लिया, फिर उस पर ही हमला कर दिया।
सहदेव के सिर पर घातक चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर के मुताबिक सहदेव शराब पीकर जब भी घर पहुंचता था तो पत्नी से विवाद करता था।