अंबाला : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की भारत विरोधी बयान के लिए कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अगर महबूबा को पाकिस्तान से इतनी ही मुहब्बत है तो वहीं चली जाएं। यहां जो वह सुख भोग रही हैं वहां कोसों दूर है। अनिल विज ने ट्वीट करते हुए महबूबा को नादान बताया। कहा कि इतना भी नहीं मालूम कि अमेरिका तो दूसरे देश में बैठा है। हम तो अपने देश में हैं,
हमें निकालने की कोई सोच भी नहीं सकता। भारत दुनिया का एक बहुत ताकतवर देश है। तालिबान हो अलकायदा, जैश हो या हिजबुल, जो भी देश के खिलाफ साजिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि महबूबा मुफ्ती ने एक जनसभा में केंद्र सरकार को धमकी दी थी कि जैसी हालत अमेरिका की अफगानिस्तान में हुई वैसी ही कश्मीर में भारतीय सेना की होगी।