मुंबई : हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन बहुतेरे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी बेहद सजग रहते हैं।
वे पोलियो उन्मूलन, स्वच्छता अभियान और कोरोना काल में संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने जैसे अनेक अभियान से जुड़े रहे हैं। अब उन्होंने खुद को पान मसाला ब्रांड से अलग कर लिया है।

सोमवार को उनके 79वें जन्मदिन के अवसर यह जानकारी उनके कार्यालय की तरफ से उनके ब्लाग पर दी गई। बयान में लिखा गया कि कमला पसंद का विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ ही दिन बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले सप्ताह ही इससे अलग हो गए।
जब बच्चन इस ब्रांड से जुड़े तो उन्हें पता नहीं था कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। उन्होंने ब्रांड के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया और प्रमोशन के लिए मिली रकम भी लौटा दी। दरअसल, जब पान मसाले वाला यह विज्ञापन प्रसारित हुआ तब उन्हें इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने काफी ट्रोल किया था।