अरुणाचल प्रदेश हुआ कोरोना मुक्त! नहीं मिला संक्रमण का कोई नया मामला
delhi yellow alert guidelines in hindi,delhi yellow alert covid guidelines in hindi,new guidelines for covid in delhi in hindi,delhi corona guidelines in hindi,दिल्ली येलो अलर्ट कोविड दिशानिर्देश

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में एकमात्र उपचाराधीन मरीज के रविवार को स्वस्थ हो जाने के बाद राज्य कोरोना वायरस से मुक्त हो गया। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर के राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 64,484 है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 64,188 है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 296 बनी हुई है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 99.54 प्रतिशत है।

जम्पा ने बताया कि शनिवार को 111 नमूनों सहित अब तक 12.68 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में 16,58,536 से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter