उत्तराखंड ऋषिगंगा त्रासदी में अब तक 36 शव बरामद, 169 लोग लापता, लोगों ने रेस्क्यू करना शुरू किया

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद से अब तक 36 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से 10 शवों की पहचान कर ली गई है। फिलहाल 169 अन्य लोग अभी भी लापता हैं। ऋषि गंगा का जलस्तर का सामान्य होने के बाद राहत कार्य चल रहा है। 16 मानव अंग बरामद हुए जिनके डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गये हैं।

 

ऋषिगंगा आपदा में अभी तक 36 शव बरामद हो चुके हैं। जिनमें से 10 शवों की पहचान कर ली गई है। फिलहाल 169 अन्य लोग अभी भी लापता हैं। 16 मानव अंग बरामद हुए जिनके डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गये हैं। चमोली पुलिस के मुताबिक हादसे में जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।

गुरुवार को 07 शवों एवं 07 मानव अंगों का धार्मिक रीति रिवाज एवं सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया था। वही राहत एवं बचाव कार्य अपनी गति से चल रहे हैं तपोवन में जहां एक तरफ टनल की खुदाई का काम जारी है वहीं दूसरी तरफ रैणी गांव को जोड़ने वाले वैकल्पिक पुल का निर्माण भी तेजी के साथ किया जा रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter