एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से की फोन पर बात, अफगानिस्तान को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डोमिनिक राब के साथ अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण की पृष्ठभूमि में उस देश से जुड़े घटनाक्रम के बारे में चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ दोपहर में बातचीत की। हमारी बातचीत अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर केंद्गित रही।

‘ गौरतलब है कि अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर भारत दुनिया के कई प्रमुख देशों के संपर्क में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की थी।

अफगानिस्तान पर 15 अगस्त को तालिबान के कब्जे के बाद लगभग सभी देश वहां से अपने नागरिकों को बाहर निकालने में जुटे हैं। भारत ने नागरिकों को बाहर निकालने का मिशन 16 अगस्त को शुरू किया था और अब तक अफगानिस्तान के सिख एवं हिन्दुओं सहित करीब 800 लोगों को बाहर निकाला गया है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter