जम्मू : हाल ही में कश्मीर में आतंकियों द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है। इसी को देखते हुए अब कश्मीर में अल्पसंख्यकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि कश्मीर पुलिस ने अल्पसंख्यक संकट हेल्पलाइन- 0194-2440283 स्थापित की है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में कोई भी 0194-2440283 पर सहायता के लिए कॉल कर सकता है।
कश्मीर में हाल ही में नाम पूछकर हुई हिंदुओं और सिखों की हत्याओं के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि पीसीआर कश्मीर में ‘अल्पसंख्यक संकट हेल्पलाइन’ स्थापित की गई है। आपात स्थिति में गैर मुस्लिम जो कि कश्मीर में अल्पसंख्यक हैं वे लोग सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0194-2440283 पर संपर्क कर सकते हैं।