झांसी : महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार बुधवार को झांसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत पांच निगम राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम
(एनएसएफडीसी), राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी), नेशनल सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी), नेशनल दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम (एनएचएफडीसी), भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) तथा उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की सहभागिता से समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, ओबीसी, वयोवृद्धजन व दिव्यांगजन लाभार्थियों और प्रशिक्षणार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरण किए गए तथा अनुसूचित जाति की पात्र महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय तथा इससे जुड़े निगमों द्वारा समारोह स्थल पर लाभार्थियों को जागरुक करने के लिए स्टाल स्थापित किए गए, जहां इच्छुक अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण और ऋण के लिए पंजीकरण किया। केंद्रीय मंत्री ने निगमों के स्टालों का निरीक्षण कर उनकी सराहना की।
इस अवसर पर झांसी के सांसद और अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, सामाजिक संगठनों व झांसी जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।