कोलकाताः किसानों को समर्पित किया दुर्गा पूजा पंडाल, दीवारों पर उकेरा ट्रैक्टर और ‘लखीमपुर

कोलकाता : महानगर का एक मशहूर दुर्गा पूजा पंडाल इस साल देश में कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे आंदोलन एवं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को थीम के रूप में दर्शाएगा। उत्तर कोलकाता के दमदम पार्क भारत चक्र पंडाल के प्रवेश द्वार पर किसानों के ट्रैक्टर से खेत जोतने की एक विशाल प्रतिकृति लगाई गई है। उसके आसपास एक कार का एक स्केच है और उसके रास्ते में एक किसान लेटा है।

नीचे बांग्ला में लिखा है : मोटर गाड़ी उड़े धुलो नीचे पोरे चासीगुलो यानी कार धूल उड़ाती हुई जा रही है और किसान उसके पहिये के नीचे आ रहे हैं। पंडाल में सैंकड़ों चप्पल हैं, जो प्रदर्शन के बाद के दृश्य को दर्शाती हैं। दरअसल, प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई होने पर कई लोगों की चप्पल छूट जाती हैं।

मुख्य पंडाल में धान की प्रतिकृति है, जो छत से लटक रही है। इस विषय की अवधारणा पेश करने वाले कलाकार अनिर्बान दास ने कहा कि आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों के नाम विशाल ट्रैक्टर पर कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों पर लिखे हैं।

इसके साथ ही ट्रैक्टर में पंख लगाए गए हैं, जो बंधन से मुक्ति की इच्छा के प्रतीक हैं। पंडाल में एक अन्य पोस्टर अंग्रेजी में है, जिसपर लिखा है कि हम किसान हैं, न कि आतंकवादी, किसान अन्न सैनिक होते हैं। पूजा समिति के सचिव प्रतीक चौधरी ने कहा कि वह किसानों के शोषण को सामने लाना चाहते हैं। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter