कोलकाता पहुंचे त्रिपुरा भाजपा के तीन विधायक, तृणमूल में शामिल होने की अटकलें

कोलकाता : त्रिपुरा से सुदीप राय बर्मन सहित भाजपा के तीन विधायक कोलकाता पहुंचे हैं। राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि उक्त तीनों भाजपा विधायकों की पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेतृत्व के साथ बैठक होगी, इसके बाद वह ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीएमसी अब त्रिपुरा में जड़े जमानें की कोशिश में जुटी है। 2023 में त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए ममता बनर्जी व उनकी पार्टी पूरा दमखम लगा रही हैं।

इसी क्रम में वहां जोड़-तोड़ की सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, भाजपा विधायक सुदीप राय बर्मन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। बर्मन टीएमसी नेता मुकुल राय के करीबी माने जाते हैं और टीएमसी ने उन्हें अपने दल में शामिल करने के लिए जाल बिछा रखा है। उनके अलावा एक और विधायक जीतिन सरकार भी कोलकाता में मौजूद हैं।

Banner Ad

उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर टीएमसी में शामिल होने की अर्जी लगाई थी। सूत्रों ने बताया है कि सुदीप बर्मन के साथ एक और विधायक भी आए हैं, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर टीएमसी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा के नेता लगातार टीएमसी के संपर्क में हैं। अगर अभिषेक बनर्जी चाहें तो कभी भी त्रिपुरा की सरकार गिरा सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहते हैं। हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये चुनाव जीतकर वहां सरकार बनाएंगे। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter