गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम) के समापन समारोह में पेट्रोलियम पदार्थों के अपव्यय को रोकने के लिये शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम में ‘सक्षम’ द्वारा आमजन को पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण के लिये जागरूक करने और इसके प्रचार-प्रसार के लिये आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में इण्डियन ऑइल के स्टेट हेड श्री व्ही. सतीश कुमार, सुमित पचौरी और पेट्रोलियम कम्पनियों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।