छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोका चुनावी अभियान, लौटेंगे दिल्ली

रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन अप्रैल को छत्तीसगढ़ में हुई नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। श्री अमित शाह ने कहा कि शहीदों के परिवार जनों को और देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि जवानों ने देश के लिए जो अपना बलिदान दिया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा। अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूती, दृढ़ता तथा तीव्रता के साथ जारी रहेगी और हम इसको परिणाम तक ले जाएंगेI

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जहाँ तक आंकड़े का सवाल है मैं अभी कुछ कहना नहीं चाहता क्योंकि सर्च ऑपरेशन चल रहा है I  

 अमित शाह ने परिस्थिति का जायजा लिया और गृह मंत्रालय, इंटेलिजेंस ब्यूरो  व  केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों  के साथ समी़क्षा बैठक की I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter