जम्मू : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाक ड्रोन ने घुसपैठ की। बीएसएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया।
इसके बाद जवानों ने सरहद से सटे क्षेत्रों को खंगाला। वहीं, कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पाक ड्रोन देखे जाने की अफवाह के बीच जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार, तड़के पौने चार बजे पाकिस्तानी रेंजरों ने सिलम पोस्ट से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया। अरनिया में बीएसएफ की भूल्ले चक पोस्ट पर मंडराते ड्रोन को देख बीएसएफ जवान सतर्क हो गए।
उन्होंने ड्रोन देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से कई बार ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में भेजे जा चुके हंै। बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में ग्रामीणों को सतर्क कर रखा है। तलाशी अभियान में कुछ नहीं मिला है।