दमोह : शामुक्ति अभियान में प्रदेश स्तर पर सघन जाँच और कार्यवाही सतत जारी है। शनिवार को सागर जिले के दमोह में 29 होटल और 24 ढाबों पर दबिश देकर सघन जाँच की गई। सीधी जिले में एक क्विंटल लहान जप्त कर नष्ट की गई। नशामुक्ति अभियान में अब तक एनडीपीएस एक्ट में 5044.483 ग्राम मादक पदार्थ जप्त किये जा चुके हैं। अवैध शराब के प्रकरणों में 17 हजार 165 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने संबंधी 5069 प्रकरण बनाये गये हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2280 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही हुई है। धूम्रपान निषेध कानून में 6102 प्रकरण दर्ज किये गये। अवैध मादक पदार्थ के सेवन वाले 21 हजार 304 और अवैध शराब पीने-पिलाने वाले 32 हजार 256 संदिग्ध स्थलों की चेकिंग की जा चुकी है।
अभियान में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं। इसमें शासकीय कार्यालयों के साथ स्वयंसेवी संगठन भी सहभागिता कर रहे हैं। शैक्षणिक संस्थाएँ भी नशामुक्ति अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। अब तक प्रदेश में 12 हजार 150 जन-जागरूकता कार्यक्रम किये जा चुके हैं।