बजट के दूसरे दिन भी बजट का स्वागत जारी है । शेयर बाजार में दूसरे दिन भी तेजी का दौर रहा । सेंसेक्स 1197.11 अंकों की बढ़त के बाद 49797.72 पर बंद हुआ तो निफ्टी में भी तेजी दिखी । बाजार के साथ ही कारोबार जगत भी बजट से खुश है । तमाम कारोबारियों का कहना है कि विकास और रोजगार सृजन के मामले में बजट मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने सोमवार को जब इस दशक का पहला बजट पेश किया तो शेयर बाजार ने उसे जोरदार सलामी दी थी जो अब तक बजट के दिन शेयर बाजार में सबसे बडी उछाल थी । लेकिन ये उछाल केवल बजट के दिन तक ही सीमित नहीं रही । मंगलवार को भी बाजार में तेजी का दौर बरकरार रहा यानी मार्केट बजट प्रस्तावों की खुशी में झूमता रहा ।
मंगलवार को सेंसेक्स 1197.11 अंकों की बढ़त के बाद 49797.72 पर बंद हुआ । हालांकि कारोबार के दौरान बाजार ने 50 हजार का एतिहासिक आंकडा भी छुआ । उधर निफ्टी 366.65 अंक बढ़कर 14647.85पर बंद हुआ।
जानकारों का कहना है कि बाजार का लगातार बढना बजट में भरोसा दिखाता है ।
दरअसल बजट 2021-22 में उद्योगों को जो राहत दी गई है उसका असर बाजार में भी देखने को मिला रहा है । केवल शेयर बाजार ही नहीं कारोबार जगत भी बजट से बेहद खुश है । देश के विभिन्न हिस्सों और अलग-अलग उद्योग संगठनों से जुड़े लोगों ने बजट को हाथों-हाथ लिया है।
कारोबारियों का स्पष्ट तौर पर कहा कि आम बजट में उद्योग जगत को जो राहत दी गई है वो आने वाले समय में विकास और रोजगार सृजन के मामले में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।
बजट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के लिए सरकार की तरफ से रियायतो की घोषणा की गई है। उससे आने वाले दिनों में घरेलु उत्पाद में बढ़ोतरी होने के साथ ही निर्यात को भी बढ़वा मिलेगा। उद्योग जगत ने बजट में घोषित स्क्रेपेज नीति के घोषणा का भी स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे न सिर्फ ऑटो उद्योग में तेजी आएगी बल्कि प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
देश के अधिकतर उद्योगपतियों का कहना है कि कारोबार सुगमता को बेहतर बनाने, स्टार्टअप की मदद करने और एमएसएमई व शोध एवं विकास को बढ़ावा देने से लोकल इनोवेशन को बढावा मिलेगा जिससे मांग भी बढेगी।
कुल मिलाकर ये बजट अर्थव्यव्सथा को गति देने वाला और हर सेक्टर के लिए फायदेमंद है और यही वजह है कि इसका चौतरफा स्वागत हो रहा है।