नंदीग्राम में दीदी की हार को पचा नहीं पा रही टीएमसी, ममता बोली चुनाव में हुई गड़बड़ी, कोर्ट जाऊंगी
west bengal by election news in hindi,kolkata election news,kolkata news in hindi

कोलकाता । West bengal Assembly Elections 2021 : बीजेपी के आक्रामक प्रचार अभियान को करारा जवाब देते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने (West bengal polls 2021) में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की लगातार तीसरी बार सत्‍ता में वापसी कराई है। लेकिन इस दौरान उन्‍हें नंदीग्राम की अपनी विधानसभा सीट गंवानी पड़ी। ममता को एक समय उनके विश्‍वस्‍त सहयोगी रहे और अब बीजेपी प्रत्‍याशी शुभेंदु अधिकारी ने हराकर हर किसी को हैरान कर दिया।

शुभेंदु ने नंदीग्राम की प्रतिष्‍ठापूर्ण सीट पर शुरुआत से ही ममता के खिलाफ बढ़त बरकरार रखी और आखिर बारीक अंतर से जीत हासिल की। ममता की हार से बेशक तृणमूल कांग्रेस समर्थक निराश हैं। यह भी सही है कि ‘दीदी’ की इस हार ने विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों पर मिली प्रभावी जीत की खुशी को फीका कर दिया है, लेकिन चुनाव में हारने के बाद भी ममता के सीएम बनने की राह में कोई बाधा नहीं है।

संवैधानिक व्‍यवस्‍था के अनुसार, अपनी सीट हारने के बाद और विधानसभा की सदस्‍य नहीं होने के बाद भी सीएम बन सकती हैं।
ऐसे कुछ सीएम रहे हैं जो मुख्‍यमंत्री बनते समय अपने राज्‍य की विधानसभा के सदस्‍य नहीं थे। बिहार के नीतीश कुमार तीन दशक से अधिक समय से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भी वे प्रत्‍याशी नहीं थे।

महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी चुनाव नहीं लड़ा है। ये दोनों विधानपरिषद के सदस्‍य हैैं। बिहार और महाराष्‍ट्र में विधानसभा और विधान परिषद के रूप में दो सदन है। लेकिन बंगाल में विधान परिषद नहीं है, ऐसी स्थिति में ममता को मुख्‍यमंत्री पद संभालने के बाद छह माह के अंदर विधानसभा सदस्‍य बनना होगा।

वे खाली की गई किसी सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर या ऐसी सीट, जहां किसी कारण से चुनाव नहीं हो पाया है, से चुनाव लड़कर और जीत हासिल करके सदन की सदस्‍य बन सकती हैं। संविधान का अनुच्‍छेद 164 कहता है कि एक मंत्री, जो विधायक नहीं है, को छह माह में इस्‍तीफा देना होगा। ममता छह माह की समय सीमा में किसी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़कर और जीत हासिल कर सकती हैं।

Banner Ad

नंदीग्राम के परिणाम की आधिकारिक घोषणा के पहले ही ममता ने कल कहा था कि वे लोगों का जो भी फैसला होगा, वे स्‍वीकार करेंगी। उन्‍होंने कहाकि नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करिए। मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष करते हुए वहां आंदोलन छेड़ा है। नंदीग्राम के लोग जो भी फैसला करेंगे, मैं स्‍वीकार करुंगी। हमने राज्‍य में जीत हासिल की है। हालांकि 66 वर्षीय ममता ने कहाकि मैंने सुना है कि कुछ गड़बड़ियां (नंदीग्राम चुनाव में) हुई हैं, मैं इसके खिलाफ कोर्ट जाऊंगी। चुनाव आयोग ने फिर से काउंटिंग की ममता बनर्जी की मांग को ठुकरा दिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter