बंगाल वाधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के साथ 294 सीटों में से 135 सीटों पर मतदान हुआ संपनन। मतदान के दौरान कूचबिहार फायरिंग में चार लोगों की मौत, TMC ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल। कूच बिहार में घटी घटना के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने फिलहाल पोलिंग स्टेशन-126 पर चुनाव स्थगित कर दिया है।
पश्चिम बंगाल के पांच अलग अलग जिलों की ये तस्वीरें बता रही हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी के लिए आम जन का उत्साह दिन भर हिलोरे मारता रहा । कोरोना काल के बावजूद भी लोगों का उत्साह मतदान के लिए चरम पर था । क्या महिला क्या पुरुष क्या युवा क्या बुजुर्ग , हर कोई इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाह रहा था और यही वजह है मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगी रही ।
राज्य में शनिवार को 44 सीटों पर मतदान हुआ उनमें हावड़ा की 9  , दक्षिण 24 परगना की 11  , हुगली की 10  , अलीपुरद्वार की सभी 5  और कूचबिहार की सभी 9 सीटें शामिल हैं।  मतदाताओं में उत्साह कुछ ऐसा था कि सभी जगहों पर बंपर वोटिंग देखने को मिली । कूच बिहार में एक पोलिंग बूथ पर हुई हिंसक घटना के बाद गोली चली जिसमें चार लोगों की जान चली गयी ।
इसके बाद चुनाव आयोग ने वहां मतदान रद्द कर दिया । 
शनिवार को जिन 44 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ वहां संक्रमण के खतरे को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे । सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही थी ।
तमाम जिलों में दोपहर होते होते मतदाताओं की संख्या बढती चली गयी । खास बात ये रही कि महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया ।
कूच बिहार में हुई हिंसा के बाद बीजेपी और टीएमसी दोनों दलों के प्रतिनिधिमंडलों ने कोलकाता में चुनाव आयोग से मिलकर मामले की जांच की मांग की ।
कुल मिलाकर चौथे चरण में पूरी सावधानी और उत्साह के साथ मतदान पूरा हो गया है । चौथे चरण की वोटिंग के उत्साह के बाद अब सबकी नजरें बाकी 4 चरणों पर होंगी कि क्या ऐसा ही उत्साह बाकी चरणों में भी दिखेगा । राज्य में अभी चार और चरणों में मतदान होना है। मतगणना दो मई को होगी ।

 
											

