पाकिस्तान : कराची की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 लोग जिंदा जले

कराची: पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम 15 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री कोरंगी औद्योगिक क्षेत्र में है। कोरंगी के एसएसपी शाह जहान ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। उस समय फैक्ट्री में 26 मजदूर काम कर रहे थे। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जियो टीवी से कहा कि केमिकल के एक ड्रम में आग लगी और उसके बाद देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गई। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री से अब तक 15 शवों को निकाला गया है। शेष मजदूरों की तलाश की जा रही है। मरने वालों में चार सगे भाई भी हैं जो फैक्ट्री में काम करते थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter