बेंगलुरु में एशिया का सबसे बड़ा एयर शो- एयरो इंडिया शुरु

आज से बैंगलूरु में एशिया का सबसे बड़ा एयर शो एयरो इंडिया शुरु हुआ। जिसमें आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत में रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में असीमित क्षमताएं हैं।

बेंगलूरू में आज एशिया के सबसे बड़े एयर-शो एयरो इंडिया की शुरुआत हो चुकी है। ये कार्यक्रम  पांच फरवरी तक चलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। रक्षा मंत्री के अलावा सेना के तीनों प्रमुख और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद हैं।

इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 83 एलसीए तेजस फाइटर का कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया। एयर शो के जरिए भारत दुनिया को अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा। बेंगलूरू में एयरो इंडिया-2021 समारोह के उद्घाटन पर तीन एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया। 

रक्षा मंत्रालय का यह एयरो इंडिया शो दो साल में एक बार होता है। 
कोविड-19 की वजह से इस बार आम लोगों की एयरो इंडिया में एंट्री नहीं होगी लेकिन वह वर्चुअली एयरो इंडिया शो देख सकते हैं।
साल 2019 में एयरो इंडिया में कुल 403 एक्जिबिटर थे जिसमें 165 विदेशी एक्जिबिटर थे। इस बार कुल 600 एक्जिबिटर हैं और इसमें 78 विदेशी हैं। पिछली बार इंडियन एक्जिबिटर की संख्या 238 थी जो इस बार 522 है।

एयरो इंडिया में इंडियन ओशन रीजन की कॉन्क्लेव भी होगी। इस कॉन्क्लेव के लिए 28 देशों को निमंत्रण भेजा गया था जिसमें से 18 देश के प्रतिनिधि (रक्षा मंत्री या सीनियर अधिकारी) मौजूद रहेंगे और 8 देशों के प्रतिनिधि वर्चुअली इससे जुड़ेंगे। ईरान के रक्षा मंत्री बैंगलुरू में मौजूद रहकर कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।

एयरो इंडिया के पहले दिन यानी बुधवार को एचएएल के साथ इंडियन एयरफोर्स का 48 हजार करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन होगा। एयरफोर्स एचएएल से 83 एलसीए तेजस मार्क-1 ले रहा है, जिसकी खरीद के लिए हाल ही में सरकार से सहमति मिली है । 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter