भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। यहां नड्डा का एक रोड शो भी करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी प्रभारियों की नियुक्ति की। नरेंद्र सिंह तोमर असम और प्रल्हाद जोशी केरल के चुनाव प्रभारी बनाये गए।

 

बीजेपी अध्य्क्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय केरल के दौरे पर जा रहे है। जेपी नड्डा आज दोपहर 12 बजे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। जहां पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं का काफिला उन्हें प्रदेश भाजपा कार्यालय लेकर पहुंचेगा। बीजेपी अध्य्क्ष जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा की कोर समिति की बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले है। 

Banner Ad

जेपी नड्डा नवनिर्वाचत पार्षदों और ब्लॉक व जिला परिषद सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।  बीजेपी अध्य्क्ष पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। अगले दिन जेपी नड्डा कोच्चि जाएंगे और वहां प्रदेश पदाधिकारियों, प्रभारियों, संयोजकों, जिला अध्यक्षों व महासचिवों के साथ एक बैठक करेंगे।बीजेपी अध्य्क्ष त्रिशूर में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले।

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी अध्य्क्ष का दौरा पार्टी के लिए बेहद अहम है।कल ही बीजेपी ने केरल सहित 4 राज्यो में पार्टी के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का ऐलान भी किया है।बीजेपी अध्य्क्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कई पार्टी प्रभारियों की नियुक्ती की हैं। नरेंद्र सिंह तोमर असम के प्रभारी बनाये गए हैं, साथ ही प्रह्लाद जोशी केरल के चुनाव प्रभारी बनाये गए हैं। इसके अलावा जी किशन रेड्डी को तमिलनाडु के लिए प्रभारी बनाया गया है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter