भोपाल : अनोखे अंदाज में मनाई बेटी की जन्म की खुशी,50 हजार पानी पूरी नि:शुल्क खिलाई

भोपाल : बेटा हो या बेटी, सब एक समान की धारणा को बल देते हुए यहां के एक फुल्की ठेला संचालक ने बेटी के जन्म की खुशी में 50 हजार फुल्की (पानी पूरी) निश्शुल्क खिलाई।

उन्होंने बाकायदा टेंट में 10 स्टाल लगाकर ‘फुल्की उत्सव’ मनाया। क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भी फुल्की खाने पहुंचे। अंचल गुप्ता 14 साल से फुल्की का ठेला लगा रहे हैं। बेटियों को मां की कोख में ही मार देने की खबरों से वे व्यथित थे।

उन्होंने समाज को संदेश देने के लिए संकल्प लिया था कि बेटी होगी तो पूरे शहर के साथ खुशी मनाऊंगा। वह कहते हैं- ‘मेरे पास खुशी मनाने का यही तरीका सबसे अच्छा था कि लोगों को निश्शुल्क फुल्की खिलाऊं।

17 अगस्त को बेटी के जन्म के बाद अस्पताल आदि के काम में लगे रहे इसलिए फुल्की खिलाने का संकल्प पूरा करने के लिए 12 सितंबर, रविवार का दिन चुना क्योंकि इस दिन मेरे दो वर्षीय बेटे का जन्मदिन भी था।’ गुप्ता ने बेटी का नाम अनोखी रखा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter