एंटी माफिया अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर प्रदीप तोमर के नेतृत्व में ग्राम बरा तिघरा रोड़ पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की गई। शासकीय भूमि पर लगभग 700 वर्गफुट पर बनाए गए मकान को राजस्व अमले द्वारा नगर निगम के मदाखलत दस्ते के माध्यम से हटाया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप तोमर ने बताया कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले संजय जाटव पुत्र अतरसिंह जाटव निवासी बजरंग कॉलोनी गोल पहाड़िया एवं प्रमोद जाटव पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी गाड़ी अड्डा सब्जीमंडी रामगढ़ डबरा द्वारा ग्राम बरा की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था। अतिक्रामक संजय जाटव एवं प्रमोद जाटव के विरूद्ध आबकारी एक्ट के कई प्रकरण पुलिस थानों में दर्ज हैं। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रूपए है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अपर तहसीलदार बहोड़ापुर शिवदयाल जाटव, राजस्व निरीक्षक संजय अगरैया, पटवारी आनंद कुमार बौद्ध, पुलिस एवं नगर निगम का स्टाफ उपस्थित था।