रक्षा मंत्री ने H.A.L की तेजस लाइट कॉम्बैट विमान के दूसरे प्रोडक्शन लाइन के उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की तेजस लाइट कोम्बैट विमान की दूसरी प्रोडक्शन लाइन के उद्घाटन समारोह में का संबोधित किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के दूसरे LCA  के प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया। इस मौक़े पर रक्षामंत्री ने कहा कि इससे आत्मनिर्भर भारत को और मज़बूत मिलेगी और भारतीय एयरो स्पेस इंडस्ट्री सशक्त होगी। 

रक्षा मंत्री ने कहा कि तेजस की दूसरी उत्पादन लाइन शुरू होने से HAL हर साल क़रीब 16 तेजस का निर्माण कर सकेगा और इस उत्पादन लाइन से क़रीब पाँच हज़ार लोगों को सीधे रोज़गार मिल सकेगा।
 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter