राजनाथ सिंह ने इजरायल के रक्षा मंत्री से की बात : आतंकी हमले पर जताया शोक

नई दिल्ली :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने इज़राइली समकक्ष बेंजामिन गैंट्ज़ से मंगलवार को फोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद जतायी। इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की अगले सप्ताह होने वाली भारत यात्रा स्थगित होने के थोड़ी देर बाद ही दोनों नेताओं ने फोन पर बात की। बेनेट रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘इज़राइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज़ के साथ फोन पर बात की। इज़राइल में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को लेकर संवेदना व्यक्त की। आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है, जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है।’’

सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत और इज़राइल पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे करने जा रहे हैं और दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘रक्षा सहयोग हमारी सामरिक साझेदारी का प्रमुख स्तंभ है। हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग और बढ़ा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, मैं इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, जो हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter