लाला के तालाब में नहाने जाते समय पैर फिसलने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत

दतिया. स्थानीय लाला के तालाब में मंगलवार को नहाने जाते समय पैर फिसलने जाने से एक 75 वर्षीय वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तलैया मोहल्ला निवासी रामेश्वर सेन (75) वृद्ध सुबह 11 बजे के लगभग लाला के तालाब पर नहाने गया था। इस दौरान उक्त वृद्ध का नहाते समय पैर फिसल गया और वृद्ध तालाब गहराई वाले भाग में चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter