वरिष्ठ IPS अधिकारी पंकज कुमार सिंह बने BSF के नए महानिदेशक, पिता भी रह चुके हैं इसी पद पर काबिज

नई दिल्ली : भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 1988 बैच के अधिकारी पंकज कुमार सिंह बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नए महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किए गए हैं। उनके पिता प्रकाश सिंह भी तीन दशक पहले इस जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं। 85 वर्षीय सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब अर्धसैन्य बल के प्रमुख रहे अधिकारी का बेटा भी उसी पद पर तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक रह चुके सिंह पुलिस सुधारों के लिए भी जाने जाते हैं।

पंकज सिंह राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में बीएसएफ के विशेष महानिदेशक (डीजी) के रूप में कार्यरत हैं। बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी 6,300 किलोमीटर से भी लंबी भारतीय सीमा की रक्षा करता है। बीएसएफ में करीब 2.65 लाख जवान हैं। पंकज आइपीएस अधिकारी और आइटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल की सेवानिवृत्ति के बाद 31 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे।

देसवाल गुजरात कैडर के अधिकारी राकेश अस्थाना का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने के बाद बीएसएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। सरकार ने 1988 बैच के आइपीएस अधिकारियों संजय अरोड़ा (तमिलनाडु कैडर) और बालाजी श्रीवास्तव (एजीएमयूटी कैडर) को क्रमश: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का नया प्रमुख नियुक्त किया है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter