वाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान का मोबाइल नंबर मिलने पर किशोर हिरासत में, सेना ने शक के आधार पर पकड़ा

सांबा : वाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान का नंबर मिलने पर सांबा जिले में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। गुज्जर समुदाय के इस किशोर को सेना ने शक के आधार प सीमावर्ती सारथी गांव से पकड़ा था।

पूछताछ के बाद उसे सांबा पुलिस के हवाले कर दिया है। सेना के जवानों को सारथी गांव में रह रहे गुज्जर समुदाय के एक डेरे पर शक हुआ।

इसके बाद डेरे के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इनमें से 16 वर्षीय एक किशोर के मोबाइल की जांच की गई। उसके वाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान का एक मोबाइल नंबर मिला। इसके बाद सेना के जवानों ने उससे और पूछताछ की।

इसके बाद घगवाल पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर उसके वाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान का मोबाइल नंबर कैसे आया। यह किशोर कठुआ जिले के चक देसा इलाके का रहने वाला है।

वर्तमान में उसका पूरा परिवार सीमावर्ती गांव सारथी में रह रहा है। गौरतलब है कि गत 15 अगस्त से पहले सांबा जिले में बब्बर नाले से हथियार मिले थे। इसी क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल भी कई बार देखी गई थी। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter