विधानसभा निर्वाचन-2023 : तीसरे चरण में 10 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी होगी

भोपाल  : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन-2023 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। तीसरे चरण में 10 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की जिला स्तर पर एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) की जाएगी। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य शुरू हो गया है। तीसरे चरण में 10 जिलों में 15 जून से बेल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरु) के इंजीनियर्स द्वारा एफएलसी की जाएगी। इसकी सूचना जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी दी गई है। इससे पहले 34 जिलों में एफएलसी का कार्य किया जा रहा है।

इन जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की होगी एफएलसी – शिवपुरी, टीकमगढ़, दमोह, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, रायसेन, राजगढ़, अलीराजपुर, इंदौर।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter