शराबबंदी को लेकर फिर बिफरी उमा भारती, कहां शहरी लोग शराब पीकर करते हैं असभ्यता

सतना : मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर अभियान चलाने की बात कहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार को अजीबोगरीब बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि शहरी लोग शराब पीकर असभ्यता करते हैं, जबकि गांव के आदिवासी समाज को देखें, वह कभी पीकर असभ्यता नहीं करते। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश को बिहार और गुजरात से सीख लेना चाहिए।

आने वाले दिनों में वह मध्य प्रदेश में को भी मदिरामुक्त करवाएंगी, लेकिन इसके पूर्व जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं भाजपा के प्रदेशध्यक्ष बीडी शर्मा से लगातार बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता शराब से नफरत करते हैं। यहां तक कि भाजपा के कार्यकर्ता भी शराब से दूर रहते हैं। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter