सांबा में हादसा: गहरी खाई में गिरी एसयूवी, पांच लोगों की मौत, उपराज्यपाल ने जताया दुख

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक वाहन में सवार लोग पंजाब से श्रीनगर की ओर जा रहे थे और यह हादसा मानसर में जमोदा के पास हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि जमोदा के पास चालक ने एसयूवी से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह खाई में जा गिरी। एसयूवी में छह लोग सवार थे।

उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने पांच लोगों के शव बरामद किए हैं, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
close