सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन का दौरा किया

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंदनरवणे ने दिनांक 05 से 06 अप्रैल2021 तक डीएसएससी, वेलिंगटन(तमिलनाडुका दौरा किया । सेनाप्रमुख ने रक्षा डिफेंस सर्विसेजस्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन में 76 वें स्टाफ कोर्स मेंभाग लेने वाले संकाय औरअधिकारियों को “पश्चिमी औरउत्तरी सीमाओं पर हुई घटनाएं एवंभारतीय सेना के भविष्य के रोडमैपपर उनका प्रभाव” विषय पर एकव्याख्यान दिया । उन्होंने जोर देकरकहा कि राष्ट्र अपनी सीमाओं परनए सिरे से चुनौतियों का सामनाकर रहा है और छात्रों को सभीघटनाक्रमों से अवगत रहने कीजरूरत का आह्वान किया ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/whDURJ.jpeg

डीएसएससी के कमांडेंट लेफ्टिनेंटजनरल एमजेएस कहलों ने सेना केतीनों अंगों के बीच संयुक्तता परव्यावसायिक सैन्य प्रशिक्षण केविशिष्ट संदर्भ के साथ चल रहीप्रशिक्षण गतिविधियों और नईपहलों के समावेश पर सेना प्रमुखको अपडेट दिया ।

सेना प्रमुख कोपेशेवर सैन्य शिक्षा के लिए उत्कृष्टताकेंद्र के रूप में डीएसएससी कीभूमिका को बढ़ाने की दिशा में एककदम के तौर पर प्रशिक्षणपाठ्यक्रम और ढांचागत विकास मेंकिए जा रहे बदलावों के बारे में भीजानकारी दी गई । उन्होंनेकोविड-19 महामारी की बाधाओंके बावजूद प्रशिक्षण की बहुतबेहतर स्थिति बनाए रखने के लिएकॉलेज की सराहना की ।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter