सेवढा । सेवढ़ा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हर गांव की मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। ताकि ग्रामीणों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके। यह बात
सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिगरू में कोडर सरकार हनुमान मंदिर के पास विधायक निधि राशि 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सिंह ने कहाकि तिगरू के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगें। विधायक ने विधिवत पट्टिका अनावरण कर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच उत्तम सिंह सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया। जिस पर जल्दी ही कार्रवाई का उन्होंने आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हरिमोहन सिंह गुर्जर, मंडलम अध्यक्ष रामेश्वर चौबे, अवधेश प्रताप सिंह, शिवम कमरिया, पूर्व सरपंच रमेश परिहार, इमरत सिंह, संतोष चौबे, हेमराज सिंह, जगराम केवट, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र कुशवाह, संजय लोधी, लोकेंद्र रावत, अजय सिंह रावत, रामबाबू चतुर्वेदी, राजू रावत, रणवीर सिंह रावत, अजमेर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, संभर सिंह रावत, राजकुमार यादव, रामप्रकाश शर्मा आदि सहित काफी संख्या मंे ग्रामीण मौजूद रहे।