नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने न सिर्फ लाखों लोगों की सेविंग्स को खत्म कर दिया बल्कि लाखों लोगों के सामने रोजगार का भी संकट खड़ा कर दिया है. इस संकट ने दुनिया भर की इकॉनमी को भी नुकसान पहुंचाया है. लेकिन यही वो दौर है, जब दुनिया भर से हैरान कर देने वाले आंकड़े भी आए. भारत में भी कमोबेश यही स्थिति रही.
भारत में, कोरोना संकट के बीच और भी अधिक अमीर हो गए हैं. इसका बेहतरीन उदारहण भारत है, जहां पिछले 6 महीनों में अरबपतियों की लिस्ट में 15 और नए नाम शामिल हो गए हैं. आइए जानते हैं कौन है भारत में सबसे अमीर लोग और कितनी है इन अरबपतियों की कुल दौलत.