अनुपमा शो में एक साथ आएंगे ये 5 बड़े ट्विस्ट : अनुपमा की माँ कांता ने दी ये बड़ी सलाह,तो कही खराब होगी बापूजी की तबीयत !

मुंबई : TRP लिस्ट में बहुत समय से नंबर 1 बना होआ हैं “अनुपमा सीरियल” और अब मेकर्स शो को और भी ज्यादा मजेदार बनाने में लगे हुए है। अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में मेकर्स ने जो दिखाया उससे फैंस काफी खुश हैं। शो लगातार टीआरपी सूची में शीर्ष पर रहा है।अनुज और अनुपमा की खुशियां परिवार के कुछ लोग फूटी आंख नहीं देख पा रहे हैं। सबसे ज्यादा इस रिश्ते से कोई परेशान है तो वो बा और वनराज हैं। वह अनुपमा को कोई भी ताने मारने का मौका नहीं छोड़ती।

1. काव्या ने मिलाया अनुपमा से हाथ !
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा के साथ सबको खुश देख काव्या भी उनकी साथ हो जाती है. देविका, काव्या से कहती है कि वह मस्ती कर सकती है लेकिन गड़बड़ नहीं होनी चाहिए. अनु की मां कांता भी उनके साथ मस्ती करने के लिए तैयार हो जाती है. सबको प्यार देखकर अनु इमोशनल हो जाती है और अपने भगवन को “थैंक यू” कहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_starplusofficial)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_starplusofficial)

2. अनुपमा की माँ कांता ने दी ये सलाह !
कांता, अनुपमा को कहती है कि शादी के बाद उसका जीवन में नए मूड आ सकते हैं क्योंकि वह दो घरों के बीच झूलते रहेगी. कांता उसे अनुज को प्राथमिकता देने के लिए कहती है और अनुज के परिवार के साथ हे रहने की सलाह देती हैं. कांता कहती है कि अनुज को कभी यह महसूस नहीं होने देना कि वह उसके जीवन में दूसरे नंबर पर है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_starplusofficial)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_starplusofficial)

 

3. तबीयत खराब होगी बापूजी की !
अनुपमा टीवी सीरियल में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बापूजी की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है. लेकिन अनुज और अनुपमा की शादी में कोई अड़चन न आए इसलिए वह सब से अपनी तबीयत की बात छुपा रहे हैं.

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

आगे देखा जाएगा कि बापूजी की हालत अचानक से बिगड़ जाएगी जिसकी वजह से अनुपमा परेशान हो जाएगी. यह कहा जा रहा है कि बापू जी की खराब हालत की वजह से अनुज और अनुपमा की शादी की डेट टल सकती है.

4. वनराज का हर प्लान होगा फ़ैल
इधर, अनुपमा, वनराज से टकरा जाती है, जहा अनुपमा की अंगूठी निकलकर गिर जाएगी। वनराज अनुपमा की अंगूठी थाम लेगा। वनराज दावा करेगा कि अनुपमा अपनी शादी भी नहीं संभाल पाएगी। ऐसे में अनुपमा भी वनराज को करारा जवाब देगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_starplusofficial)

5. अनुज अनुपमा को लेकर जाएगा रोमांटिक डेट पर !
सगाई के बाद अनुज अनुपमा को लेकर डेट पर जाएगा। इस दौरान अनुपमा बेसब्री से अनुज का इंतजार करेगी। वनराज अनुपमा के कान भरने की कोशिश करेगा। वनराज दावा करेगा कि अनुपमा कभी भी उससे अपना पीछा नहीं छुड़ा पाएगी।

 

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_starplusofficial)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_starplusofficial)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_starplusofficial)

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter