अपना घर कमलनाथ देखते नहीं, ‘राहुल बाबा’ ने पंजाब उजाड़ दिया… ‘बिकाऊ’ पर शिवराज ने चुन-चुनकर दिया जवाब

भोपाल : मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर कटाक्ष किया। चौहान ने कहा कि कमल नाथ अपना घर तो देखते नहीं हैं और हम पर आरोप लगाते हैं।

मुख्यमंत्री चौहान जोबट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व विधायक सुलोचना रावत और उनके पुत्र विशाल रावत को भाजपा की सदस्यता दिला रहे थे। उन्होंने कहा कि कमल नाथ और दिग्विजय सिंह ने कभी साफ-सुथरी छवि के व्यक्तियों का सम्मान नहीं किया। कांग्रेस का हाल बेहाल है।

उनसे घर संभाला नहीं जा रहा है। दिल्ली से लेकर भोपाल तक यही हाल है। राहुल गांधी उजाड़ने में लगे हैं। पंजाब की अच्छी खासी चलती सरकार का कबाड़ा कर दिया और हमें दोष दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ वाले दिल्ली में जा-जा करके गदर मचा रहे हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के सौदाबाजी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि जनजातीय समाज इस अपमान का बदला लेगा।

बता दें कि कांग्रेस सुलोचना को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने की तैयारी में थी, लेकिन इस बीच वह भाजपा में शामिल हो गईं। इसको लेकर दोनों दलों में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter