मुंबई : पोर्न फिल्म मामले में घिरे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व कारोबारी राज कुंद्रा मंगलवार को जमानत पर जेल से बाहर आ गए। मुंबई के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को ही उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी।
दिन के करीब 11.30 बजे जब कुंद्रा मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा हुए तो उनके माथे पर लाल तिलक एवं आंखों में आंसू थे। उनके साथ ही 19 जुलाई को गिरफ्तार किए गए सहयोगी रेयान थोरपे को भी जमानत मिल गई है।
कुंद्रा एवं रेयान को इसी वर्ष फरवरी में दर्ज पोर्न फिल्म मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा पेश पूरक आरोप पत्र में कहा गया है कि पोर्न फिल्म रैकेट के मास्टरमाइंड राज कुंद्रा ही थे। वह फिल्मों में काम करने आई महिलाओं को लालच देकर उनसे अश्लील फिल्मों में काम करवाते थे और उन्हें ब्लैकमेल भी करते थे।
शिल्पा ने लिखा भावुक संदेश पति राज कुंद्रा के जमानत पर रिहा होने के बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भावुक संदेश लिखा। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि अक्सर ऐसे क्षण आते हैं, जो आपको धरती दिखा देते हैं।
मेरा दृढ़ विश्वास है कि ऐसे समय में अगर आप सात बार गिरते हैं, तो अपने आपको इतना मजबूत रखिए कि आठ बार उठकर खड़े हो सकें।
इस तरह उठने के लिए बहुत हिम्मत व मनोबल की जरूरत होती है, लेकिन आपके यही गुण जिंदगी कहलाने वाले इस सफर में आपको मजबूती प्रदान करेंगे। आप हर बार जब गिरने के बाद उठकर खड़े होते हैं, तो असंभव को संभव बनाने के लिए आपके इरादे और मजबूत हो चुके होते हैं।