असम में फर्जी दस्तावेजों के साथ म्यांमार के 26 नागरिक गिरफ्तार, जाली आधार और वोटर आईडी कार्ड बरामद

गुवाहाटी : असम के रेहबारी इलाके से 10 महिलाओं समेत करीब 26 म्यांमार नागरिकों को जाली भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे भारतीय दस्तावेज मिजोरम में तैयार किए गए थे। पुलिस ने कहा कि बाइबल अध्ययन के लिए वे लोग दिल्ली जा रहे थे।

इस मामले में एक एफआइआर दर्ज की गई है। असम पुलिस ने कहा, ‘सूचना के आधार पर रेहबारी के कामरूप लाज पर छापेमारी की गई और 26 संदिग्ध लोगों (16 पुरुष एवं 10 महिलाएं) को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में पाया गया कि पकड़े गए लोग म्यांमार के चिन प्रांत के नागरिक हैं और कथितरूप से बाइबिल के अध्ययन के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

Banner Ad

उनके पास से आधार कार्ड, मतदाता पहचान कार्ड जैसे जाली भारतीय दस्तावेज बरामद हुए। ये दस्तावेज मिजोरम में तैयार किए गए थे।’ पल्टन बाजार थाने में भादवि की धारा 468 और विदेशी अधिनियम 1946 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter