आस्था: वाराणसी में नाग-नथैया लीला देखने गंगा तट पर उमड़ा जनसैलाब, 450 साल से चली आ रही परंपरा
आस्था: वाराणसी में नाग-नथैया लीला देखने गंगा तट पर उमड़ा जनसैलाब, 450 साल से चली आ रही परंपरा

तुलसीघाट पर काशी के लख्खा मेले में शुमार नाग-नथैया लीला का भव्य आयोजन बुधवार शाम को हुआ। गोस्वामी तुलसीदास के जीवन काल से प्राचीन कृष्ण लीला की शुरुआत हुई थी। लीला में भगवान कृष्ण द्वारा जमुना नदी में कालिया नाग के मर्दन को दर्शाया जाता है। यहां तुलसीघाट की लीला का आयोजन गंगा में किया जाता है।

चरण के 20 फिट ऊंचे पेड़ से भगवान कृष्ण छलिंग लगाते हैं

अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के महंत प्रोफेसर विशंभरनाथ मिश्रा ने बताया कि तुलसीदास का महत्वपूर्ण जीवन काल यहां गुजरा था। उसी अवधि खंड में उन्होंने इस लीला को आरंभ किया था। लीला में भगवान कृष्ण दोस्तों संगलर खेलते हैं। गेंद के गंगा में जाते ही वे कदम के पेड़ से छलिंग लगाते हैं। जब वे बाहर आते हैं, तो कालिया नाग का मर्दन करते हुए बांसुरी बजाते भक्तों को दर्शन देते हैं।

Banner Ad

कोविड -19 को लेकर जारी किए गए थे 200 पास थे

कोविड -19 को देखते हुए 200 पास ही जारी किए गए थे। माना जाता है कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में एक लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा होते हैं। बुधवार को भी लीला देखने के लिए तुलसीघाट, भदैनी, शिवाला सहित आसपास के घाट भक्तों से भरे थे।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter