इंदौर में आठ साल से सक्रिय ‘आंटी’ के ड्रग तस्करी और सेक्स रैकेट का खुलासा, नौ गिरफ्तार
इंदौर में आठ साल से सक्रिय ‘आंटी’ के ड्रग तस्करी और सेक्स रैकेट का खुलासा, नौ गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर में युवाओं को नशे के गर्त में धकेलने वाली ‘आंटी’ उर्फ ​​पूजा उर्फ ​​प्रीति ने सेक्स रैडेट सरगना सागर जैन, ड्रग पैडलर्स और जिम ट्रेनर के साथ मिलकर ड्रग्स और सेक्स रैकट के अवैध व्यापार खड़ा किया था।

अब उनके गैंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि प्रीति ने पिछले आठ सालों में शहर के नामचीन कारोबारियों, होटल मालिकों और ज्वेलर्स को अपने जाल में फंसाया। वहीं, इस मामले का खुलासा होने के बाद एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है।

एसपी विजय खत्री ने आरोपियों को बताया कि युवाओं को ड्रग के जाल में फंसाने के साथ सेक्स रैकेट चलाने के लिए संगठित लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से ड्रग के स्रोत की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि इस गैंग की मुखिया महिला का नाम प्रीति है। हस्तक्षेप में इसने अपने कुछ स्थानीय ड्रग पैडलर्स की जानकारी पुलिस को दी है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को रवाना किया गया है।

Banner Ad

भूत की महिलाओं को विदेशी बताकर भेजा जाता था पक्षों में
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि साथी की सरगना प्रीतिटन राज्यों की महिलाओं को विदेशी महिलाओं ने बताकर अपने हाईप्रोफाइल ग्राहकों के यहां भेजती थी, उसने ऐसा कर लाखों रुपये की कमाई की। इसके अलावा प्रीति ने मुंबई, पुणे और दिल्ली में रहने वाली कई लड़कियों को रशियन बताकर कई ग्राहकों की जगहों पर भेजा। वहीं, अब पुलिस महिला के खातों की जांच कर रही है, इसलिए पिछले 10 सालों में हुई कमाई का पता लगाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद अब अपराधियों की सूची होगी
प्रदेश में बढ़ रही नशा तस्करी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों पर सख्ती बरती। इसका नतीजा यह हुआ कि आईजी ने सभी जिले के सभी थाना समर्थकों को आदेश दिया कि वह अपने क्षेत्र में नशे की सप्लाय चेन को तोड़ने के लिए ड्रग तस्करों की लिस्टिंग करें। आईजी योगेश देशमुख ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने यहां के अपराधियों और ड्रग की तस्करी करने वाले साम्राज्य के सक्रिय सदस्यों की जानकारी जुटाते हुए, उनकी लिस्टिंग करें।

आईजी ने निर्देश दिया कि सबसे पहले उन अपराधियों को हिरासत में लिया जाए, जो इस अवैध व्यापार से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, इन अवैध गतिविधियों में लिपट रहे उन अपराधियों की भी लिस्टिंग की जाएगी, जिनके पुराने रिकॉर्ड पुलिस के पास मौजूद है।

फ़ोटो & न्यूज़ क्रेडिट – अमर उजाला

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter