एक घंटे तक मचाते रहे उत्पात: वाराणसी में इंजीनियर के परिवार को बंधक बनाकर की लूट, मामला दर्ज
एक घंटे तक मचाते रहे उत्पात: वाराणसी में इंजीनियर के परिवार को बंधक बनाकर की लूट, पुलिस ने मामला दर्ज किया

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने इंजीनियर के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित परिवार के मुताबिक, एक घंटे तक बदमाश उत्पात मचाते रहे। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को लूट की सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल में जुट गई।

बताया जा रहा है कि गुजरात में कार्यरत इंजीनियर राजीव रंजन कुमार का परिवार यश विहार कॉलोनी में रहता है। राजीव रंजन लॉकडाउन के बाद से ही गुजरात में हैं। उनके घर पर पत्नी अनिता, पुत्र शौर्य और मां अवधर देवी रहती हैं। मंगलवार देर रात किचन का ग्रिल काटकर बदमाश घर के अंदर पहुंचे। इसके बाद बदमाशों ने चाकू से अनिता और शौर्य का हाथ पैर बांध दिया। इसके बाद अवधर देवी से अलमारी का चाबी लेकर ज्वेलरी, कैश की लूट कर ली।

जाओ समय बदमाश मोबाइल भी ले गए

परिजनों के अनुसार, नकदी सहित छह लाख रुपये की लूट हुई। अनीता ने बताया कि जाओ कब बदमाश मोबाइल भी ले गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह अनिता और उनके सास ने पड़ोसियों को जानकारी दी। फिर पड़ोसियों के ही मोबाइल से पुलिस को लूट की सूचना दी गई।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter