कंप्यूटर बाबा नामदेव दास त्यागी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई
कंप्यूटर बाबा नामदेव दास त्यागी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई

कंप्यूटर बाबा के नाम से प्रसिद्ध नामदेव दास त्यागी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इंदौर की जेल में बंद कंप्यूटर बाबा के खिलाफ पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। बाबा पर यह तीसरा एफआईआर है।

कंप्यूटर बाबा के खिलाफ ताजा मामला जैन समुदाय के एक तीर्थ परिसर में द्वार बनाने को लेकर हुए विवाद में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कंप्यूटर बाबा और उनके एक साथी ने लगभग दो महीने पहले झगड़ा कर जैन तीर्थ परिसर में द्वार बनाने का काम रुकवा दिया था।

मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि इंदौर में अवैध रूप से बनाए गए आश्रम को ढहाए जाने से पहले कंप्यूटर बाबा की एहतियातन गिरफ्तारी के बाद उन पर अब तक कुल तीन आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बता दें, सरकारी वकील विमल मिश्रा के मुताबिक, कंप्यूटर बाबा के आश्रम के लगभग रहने वाले एक व्यक्ति ने वहां कुछ आपराधिक गतिविधियों को लेकर ऐतराज जताया था। इसके बारे में उस व्यक्ति पर हमला किया गया था, जिसका मुकदमा एयरोड्रोम थाने में दर्ज किया गया 

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter