कटड़ा । कटड़ा में माता वैष्णो देवी के भवन पर मंगलवार शाम प्राचीन गुफा से मात्र 100 मीटर की दूरी पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कैश काउंटर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन लाखों का सामान और कैश राख हो गया। इस कैश काउंटर के आसपास वीवीआइपी मार्ग सहित कई महत्वपूर्ण भवन भी हैं। जहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन त्वरित कार्रवाई से आग को ज्यादा फैलने से रोक लिया गया।
इस घटना से यात्रा पर कोई असर नहीं हुआ है और श्रद्धालु निरंतर दर्शन को आ-जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब चार बजे कैश काउंटर से अचानक धुआं उठने लगा। मौके पर तैनात सीआरपीएफ की छह बटालियन के जवानों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग व श्राइन बोर्ड को दी और सभी ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए भवन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
इस बीच धुआं मां वैष्णो देवी की गुफाओं के आगे-पीछे फैल गया और दूर से दिखाई देने लगा। मां के दर्शन के लिए गुफाओं की ओर बढ़ रहे श्रद्धालुओं को धुएं के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। आग से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कैश काउंटर में रखे गए कैश के साथ कैश काउंटिंग मशीनें व अन्य महत्वपूर्ण सामान राख हो गया। नुकसान लाखों में बताया जा रहा है। यह कैश काउंटर करीब 15 वर्ष पूर्व बनाया गया था।
इस कैश काउंटर में चारों तरफ शीशे लगे हैं और शेड फाइबर का बना हुआ है। इस कैश काउंटर में रोजाना मां वैष्णो देवी की गुफाओं के आसपास लगे दानपात्र में होने वाले चढ़ावे की गिनती श्राइन बोर्ड के कर्मचारी करते हैं। इस कैश काउंटर के साथ श्राइन बोर्ड का रूम नंबर चार रिसेप्शन काउंटर स्थापित है, जहां पर भवन पर रहने के लिए लेकर श्रद्धालुओं को सुविधा दी जाती है। कैश काउंटर के पास ही वीवीआइपी रास्ता भी है, जहां से अति विशिष्ट लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते-जाते रहते हैं। कैश काउंटर के पास लॉकर की भी व्यवस्था है, जिसमें श्रद्धालु मां के दर्शन के पूर्व अपना महत्वपूर्ण सामान रखते हैं।