कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बंगाल में एक सीट पर होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुष्मिता देव को प्रत्याशी घोषित किया है। वह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुई थीं।
विधानसभा में संख्या बल के आधार पर राज्यसभा की ये सीट टीएमसी को मिलनी तय है। टीएमसी नेता व बंगाल सरकार में मंत्री मानस भुइयां के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई थी, जिसपर चार अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं। हाल में चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा की थी।
इसके बाद टीएमसी ने आधिकारिक रूप से राज्यसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में सुष्मिता देव के नाम की घोषणा की। गौरतलब है कि असम से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व उसकी महिला शाखा की राष्ट्रीय प्रमुख रहीं देव पिछले महीने ममता बनर्जी की अगुआई वाली टीएमसी में शामिल हो गईं थीं।
टीएमसी में शामिल होते ही उन्हें असम और त्रिपुरा में पार्टी का कामकाज देखने की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई थी। उल्लेखनीय है कि सुष्मिता देव इससे पहले असम की सिलचर सीट से 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।