उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह जीटी रोड पर रोडवेज बस की टक्कर से वैन सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल गया है। हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लगने लगी। पुलिस ने अधिकार वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहला कर शुरू किया है।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के धमनी ने सार्थक गांव के सामने रविवार की सुबह रोडवेज बस कानपुर से कन्नौज की ओर से जा रही है। बस की सामने से आ रही वैन से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि वैन के सुझाव देने वाले उड़ गए, वहीं उसमें सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया
हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े और जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार थम गई। लोगों की सूचना पर आई पुलिस ने वैन से दो घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।]पुलिस ने दो वाहनों को हटाकर जीटी रोड पर जाम खुलवाकर वाहनों काे निकालना शुरू किया है। हादसे में मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।