कार्रवाई : महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को ईडी का समन, संजय राउत ने साधा निशाना बोले- यह तो होना ही था

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता और राज्य के परिवहन और संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब को भी पूछताछ के लिए समन किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि परब को मंगलवार को दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

इस मामले में ईडी देशमुख को पांच समन जारी कर चुकी है, लेकिन वह पेश नहीं हुए। याद दिला दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था जिसके बाद सीबीआइ ने उन पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था और फिर ईडी ने भी मामला पंजीकृत किया था। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपितों और मामले में शामिल लोगों ने कुछ रहस्योद्घाटन किए हैं, परब से इसी सिलसिले में पूछताछ करनी है।

ईडी उनसे जेल में बंद पुलिस अधिकारी और इस मामले में अन्य आरोपित सचिन वझे के दो बार दर्ज किए बयानों के बारे में पूछताछ कर सकती है। वझे ने इस साल जनवरी में एक पत्र में कहा था, परब ने उससे मुंबई महानगरपालिका में सूचीबद्ध धोखाधड़ी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ जांच करने और ऐसे करीब 50 ठेकेदारों से दो-दो करोड़ रुपये एकत्र करने के लिए कहा था। परब ने तब वझे के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं।

शिवसेना ने समन को राणे की गिरफ्तारी से जोड़ा

ताजा घटनाक्रम को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी से जोड़ते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘शाबास! ऐसी ही उम्मीद थी, जैसे ही जन-आशीर्वाद यात्रा (नारायण राणे की) खत्म हुई, अनिल परब को ईडी का नोटिस भेज दिया गया। केंद्र सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है। भूकंप का केंद्र रत्नागिरी था। परब जिले के संरक्षक मंत्री हैं। घटनाक्रम को समझते हैं। कानूनी लड़ाई को कानूनी तरीके से लड़ेंगे।’ वहीं, परब ने ईडी का समन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें किसी मामले का जिक्र नहीं है, उनसे सिर्फ मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया है। वह कानूनी राय लेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे। दरअसल, यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए थप्पड़ वाली टिप्पणी के लिए नारायण राणे को रत्नागिरी जिले से गिरफ्तार किया गया था। राणे की गिरफ्तारी में कथित भूमिका और आय से अधिक संपत्ति के मामले में भाजपा परब पर निशाना साधती रही है। पिछले दिनों एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें परब पुलिस को राणे को गिरफ्तार करने का आदेश दे रहे थे।

भाजपा ने राउत का आरोप नकारा

महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने राउत के आरोपों से इन्कार करते हुए कहा कि ईडी के नोटिस का राणे की जन-आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुए घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। यह नोटिस शायद ईडी के समक्ष दर्ज किसी शिकायत की वजह से भेजा गया है।

कांग्रेस का आरोप, देशमुख के खिलाफ मामला सीबीआइ की साजिश

कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले में सीबीआइ के जांच अधिकारी (आइओ) को अनिल देशमुख की कोई भूमिका नहीं मिली थी और उन्होंने जांच बंद कर दी थी। लेकिन साजिश के तहत सीबीआइ ने उस रिपोर्ट की अवहेलना की। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआइ साजिश की जांच हो और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने सिर्फ प्रारंभिक जांच के लिए कहा था, लेकिन हाई कोर्ट को गुमराह करके एफआइआर दर्ज करना सीबीआइ का बड़ा गुनाह है। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने मांग की कि सीबीआइ देशमुख के खिलाफ मामले की सही स्थिति बताए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter