किसान सम्मान निधि वितरण में बड़ी चूक : मुरैना में 7107 अपात्र लोगों को दी सम्मान निधि, अब होगी वसूली

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण में बड़ी चूक सामने आई है। पटवारी व तहसीलदारों ने बिना सत्यापन के अपात्र किसानों के खातों में भी किसान सम्मान निधि जमा करा दी। मुरैना जिले में ऐसे 7107 किसान छांटे गए हैं, जिनसे अब पांच करोड़ 87 लाख रुपये वसूल किए जाएंगे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरोत्तम भार्गव ने बताया कि इन लोगों से वसूली की रूपरेखा बनाई जा रही है।

धर, मप्र के भू-अभिलेख आयुक्त ज्ञानेश्वर बी पाटील ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि नौकरीपेशा व आयकर चुकाने वाले जिन लोगों ने सम्मान निधि ली है और वे वापस नहीं करते, उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 4000 रुपये दिए जाते हैं। मप्र में 81 लाख 18 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि मिलती है। इसमें से दो लाख से ज्यादा किसानों को अपात्र पाया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter